कैसी थी राधा-कृष्ण की आखिरी मुलाकात?

– धर्म की ख़बरें

कुछ लोग मानते हैं कि राधा एक भाव है जो कृष्ण के मार्ग पर चलने से प्राप्त होता है. हिंदू धर्म में वे श्रीकृष्ण की प्रेमिका और संगिनी के रूप में चित्रित हैं.

कृष्ण के वृंदावन से जाने के बाद राधा का क्या हुआ?

पौराणिक कथाओं के अनुसार, श्रीकृष्ण जब राधा से आखिरी बार मिले तो उन्होंने कृष्ण से कहा था कि वो हमेशा उनके मन में रहेंगे. इसके बाद कृष्ण ने मथुरा जाकर कंस और बाकी राक्षसों का वध किया और प्रजा की रक्षा के लिए द्वारका में ही बस गए.

कृष्ण के वृंदावन से जाने के बाद राधा का जीवन बिल्कुल बदल गया. उनका विवाह अयनघोष के साथ हो गया. राधा ने अपने दांपत्य जीवन की सारी रस्में निभाईं और बूढ़ी हुईं

लेकिन उस वक्त भी राधा के मन में कृष्ण बसे हुए थे. राधा ने पत्नी के तौर पर अपने सारे कर्तव्य पूरे किए. दूसरी तरफ श्रीकृष्ण ने अपने दैवीय कर्तव्य निभाए.

राधा को कान्हा की नगरी द्वारिका में कोई नहीं पहचानता था, इसलिए राधा के अनुरोध पर कृष्ण ने उन्हें महल में एक देविका के रूप में नियुक्त कर दिया.